शांति और सौहार्द पूर्वक ढंग से मनाया गया तुलसीपुर नगर में ईदुलजुहा (बकरा ईद) का पर्व ।
रिपोर्ट : प्रमोद कुमार पाण्डेय
शांति और सौहार्द पूर्वक ढंग से मनाया गया तुलसीपुर नगर में ईदुलजुहा (बकरा ईद) का पर्व ।
उतर प्रदेश बलरामपुर: जिले के तुलसीपुर में बड़े ही शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया गया बकरीद का पर्व ।नगर के ईद गाह और मस्जिदों में ईद की नमाज के लिए इकट्ठा हुए मुस्लिम समुदाय के लोग और शांति पूर्वक अदा की गई नमाज ईदुलजुहा ।और खुदा से नमाज में हजरत इब्राहीम खलीलुल्ला और हजरत इस्माइल खलीलुल्ला के के वसीला से दुआएं मांगी गई ।जिसमें वतन की सलामती ,खैरोबर्क़त,और हम गुनहगारों के मगफिरत और बक्शीस की दुआएं मांगी गई ।
जामिया अनवारुल उलूम के ईद गाह में नमाजीओ का जबरदस्त हुजूम रहा ।लोगो नमाज के बाद लोगो से गले मिले और पर्व की खुशियां को साझा करते हुए ।
प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी को बेहद सराहनीय ढंग से निभाने में लगी दिखी ।नमाज होने वाले नगर के हर ईद गाह और मस्जिदों में सुरक्षा का इंतजाम सराहनीय रहा।
उप जिला अधिकारी शतीश कुमार त्रिपाठी,व सी ओ तुलसीपुर कर्मवीर सिंह,एस ओ तुलसीपुर एस के त्रिपाठी ,राघुवेन्द्र प्रताप सिंह व एल आई यू आनन्द कुमार और थाना तुलसीपुर के समस्त आरक्षि की उपस्थित देखी गई